सामान्य ज्ञान की आवशयकता तब समझ आती है जब परीक्षा में दिए जाने वाले सवालो का जवाब दे पाना मुश्किल हो जाता है। तो अगर आप इस साल SSC , Banking Sector , UPSC की परीक्षा देने जा रहे हैं तो नीचे दिए गए प्रशन काफी फायदेमंद रहेंगे।
सामान्य ज्ञान के प्रशन:
1. हिंदी में ” Password ” को क्या कहा जाता है ?
हिंदी में Password के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला शब्द है “कूट शब्द” ।
2. कोर्ट में वकील काले रंग का कोट क्यों पहनते हैं?
कोर्ट में पक्षपात करना बिलकुल भी सराहनीय नहीं माना जाता और काला रंग दृष्टिहीन और अँधेरे का प्रतीक होता है । इसलिए वकील किसी भी तरह का पक्षपात न करें यह सोच कर ही कोट का रंग काला रखा गया है ।
3. फुल फॉर्म ऑफ़ ” QR Code ” !
QR Code की फुल फॉर्म होती है ” Quick Response Code ”
4. खाने से मिलने वाली Energy / ऊर्जा को किस मात्रा से पता किया जाता है?
Energy / ऊर्जा को ” Calorie / कैलोरी ” में मापा जाता है ।
5. किसी भी व्यक्ति की केवल एक आंख / Eye का कितना वजन होता है?
केवल 8 ग्राम ही व्यक्ति की केवल एक आंख / Eye का वजन होता है।
6. दूध में पानी की मात्रा को कैसे जाना जा सकता है?
लेक्टो मीटर के इस्तेमाल से दूध में पानी की मात्रा को जाना जा सकता है।
7. ब्रेकफास्ट से पहले आप क्या नहीं कर सकते हैं?
ब्रेकफास्ट से पहले हम लंच और डिनर नहीं कर सकते ।
8. सोने की ऐसी कौन सी चीज़ है जो सुनहार की दुकान पर नहीं मिलती?
चारपाई सोने की ऐसी चीज़ है जो सुनहार की दुकान पर नहीं मिलती।
9. रेलवे ट्रैक की पटरियों पर लगा W / L का बोर्ड क्या दर्शाता है ?
इसका मतलब होता है विस्सल बोर्ड / whistle board जहाँ से गुज़रते समय गाड़ीचालक को हॉर्न बजाना होता है ।
10. केवल 2 अंक का इस्तेमाल करके 23 बनाइये ।
22 + 2 / 2
इसी तरह के कई सामान्य ज्ञान के सवाल सरकारी परिक्षाओ में आपकी बुद्धि की जाँच के लिए किये जाते हैं। अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे sarkariformadda.com के साथ ।