Practice Set 15 SSC / RRB / UPSC and All Exam
01) हाल ही में किसे यूनाईटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने साल का सर्वश्रेष्ठ जूनियर फ्रीस्टाइल पहलवान चुना है?
✔️दीपक पूनिया
02) हाल ही में किसे सड़क और परिवहन मंत्रालय द्वारा फास्टैग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?
✔️अक्षय कुमार
03) आईसीसी के द्वारा साल के उभरती हुई महिला क्रिकेटर के रूप में किसका चयन किया गया है?
✔️थाईलैंड की चानिडा सुथिरयुंग
04) आईसीसी के द्वारा किस महिला खिलाड़ी को इस वर्ष के वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल दोनों टीमों का कप्तान चुना गया है?
✔️मग लैनिंग
05) आईसीसी के द्वारा किस भारतीय महिला खिलाड़ी को इस वर्ष वनडे और टी-20 प्रारूपों के इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में जगह दी गई है?
✔️समृति मंधाना
06) किस महिला क्रिकेट खिलाड़ी को आईसीसी द्वारा वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया है?
✔️एलिस पैरी
07) हाल ही में घोषित राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन के तहत किस अवधि तक सभी ग्रामों को ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी?
✔️2022 तक
08) हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के द्वारा किस देश में तैनात भारतीय शांति सैनिकों को पदक से सम्मानित किया गया है?
✔️दक्षिण सूडान
09) आंध्र प्रदेश के नवगठित राजधानियों के नाम क्या है?
✔️विशाखपत्तनम-एग्जीक्यूटिव कैपिटल,
✔️कर्नूल -ज्यूडिशियल कैपिटल और
✔️अमरावती-लेजिस्लेटिव कैपिटल
10) हाल ही में किस संस्था के द्वारा जंक फूड के प्रतिष्ठित ब्रांडों की जांच के उपरांत खाद्य उत्पादों पर भी खतरे के निशान की सिफारिश की है?
✔️विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र-सीएसई
11) ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट-2020 को किस संस्था के द्वारा जारी किया गया है?
✔️विश्व आर्थिक मंच -डब्ल्यूईएफ
12) हाल ही में जारी हुए ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2020 में भारत की रैंकिंग क्या रही?
✔️112 वां
13) हाल ही में बहरीन के द्वारा किस देश के शीर्ष नेतृत्व को बहरीन के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार किंग हमाद ऑर्डर ऑफ रेनेसां से सम्मानित किया गया?
✔️पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान