Practice Set 17 SSC / RRB / UPSC and All Exam
01) हाल ही में किस महिला खिलाड़ी ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब अपने नाम किया?
✔️चन यू फेई
02) भारत के किस युवा बैडमिंटन खिलाड़ी ने बांग्लादेश इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया?
✔️लक्ष्य सेन
03) किस तिथि को विजय दिवस मनाया जाता है?
✔️16 दिसंबर
04) किन देशों के मध्य संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘मित्र-शक्ति’ का आयोजन किया गया?
✔️भारत और श्रीलंका
05) राष्ट्रीय गंगा परिषद की प्रथम बैठक का आयोजन कहां किया गया?
✔️कानपुर- उत्तर प्रदेश
06) संयुक्त राष्ट्र के द्वारा किस तिथि को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस घोषित किया गया है?
✔️21 मई
07) दुनिया भर के चाय उत्पादक देशों के द्वारा किस तिथि को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाया गया?
✔️15 दिसंबर
08) किस समय सीमा के अंदर आधार एवं स्थाई खाता संख्या( पैन कार्ड) को अनिवार्य रूप से जोड़ना होगा?
✔️31 दिसंबर 2019
09) नैनो और लघु उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित करने हेतु भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के द्वारा किसने प्रक्षेपण यान का विकास किया जा रहा है?
✔️लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान-SSLV
10) मिस वर्ल्ड 2019 का खिताब किसके द्वारा अपने नाम किया गया?
✔️टोनी-एन सिंह
11) हाल ही में किस देश की प्रतिभागी का चयन मिस वर्ल्ड 2019 के लिए किया गया?
✔️जमैका
12) मिस वर्ल्ड कप 2019 में मिस वर्ल्ड एशिया 2019 का ताज किसने अपने नाम किया?
✔️समन राव