UP Police Results Out

UP Police Results Out

 

UP Police Constable Result declared : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 60 हजार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जारी कर दिया है। परिणाम जारी कर यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने होली पर युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। भर्ती बोर्ड ने सभी चयनित 60244 अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर की लिस्ट जारी की है। इससे पहले लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को डीवी, पीएसटी और पीईटी राउंड के लिए बुलाया गया था। भर्ती में अनारक्षित वर्ग की 24102 वैकेंसी के लिए 24102, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 6024 पदों के लिए 6024, ओबीसी के 16264 पदों के लिए 16264, एससी के 12650 पदों के लिए 12650 और एससी के 1204 पदों के लिए 1204 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

यहां देखें कटऑफ क्या रही

अनारक्षित वर्ग – 225.75926

ईडब्ल्यूएस – 209.26396

ओबीसी – 216.58607

एससी – 196.17614

एसटी – 170.03020

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये गये अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंको (Normalized Score) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार, विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूचियां एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है ।’

यूपी पुलिस कांस्टेबल पीईटी राउंड में सफल अभ्यर्थियों में से बोर्ड लिखित परीक्षा में प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंकों के क्रम के अनुसार प्रत्येक कैटेगरी के अभ्यर्थियों की एक चयन सूची आरक्षण नीति को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। यूपी पुलिस 60,244 सिपाहियों की भर्ती में सफल अभ्यर्थियों की 9 महीने तक एक साथ ट्रेनिंग होगी। अभ्यर्थियों की एक महीने की प्रारम्भिक ट्रेनिंग (जेटीसी) सभी 75 जिलों में होगी। इसके बाद नौ महीने की आधारभूत ट्रेनिंग अन्य सेन्टरों पर कराई जाएगी।

Result Link

रिजल्ट व मेरिट के नियम

– लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर बनी मेरिट। फिजिकल टेस्ट महज क्वालिफाइंग।

– यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड मो कोई वेटिंग लिस्ट तैयार नहीं की

– यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा है कि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान आने पर ऐसे अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी जिनके पास एनसीसी का बी सर्टिफिकेट या डोएक ओ लेवल सर्टिफिकेट होगा या प्रादेशिक सेना में दो साल का अनुभव होगा। अगर बराबर मार्क्स वाले अभ्यर्थियों के पास इनमें से कुछ नहीं है तो फिर मेरिट में उन्हें ऊपर रखा जाएगा जिनकी आयु अधिक होगी।

– इसके बाद भी अगर दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंक एक समान हों तो अभ्यर्थियों के नाम की स्पेलिंग ( 10वीं के सर्टिफिकेट के मुताबिक) देखी जाएगी। अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में जिसका नाम पहले आएगा वो मेरिट में ऊपर आएगा।

Leave a Reply